रायडीह थाना क्षेत्र के सीलम पंचायत के कुलमुंडा गांव में बम विस्फोट होने से 57 वर्षीय असरू मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल इलाज के उपरांत उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। वह बकरी खोजने जंगल की ओर गया था तभी मेड में उसे एक बम मिला उसने बम को उठाया और दबाने लगा तभी बम विस्फोट हो गया। जंगली सूअर को मारने के लिए किसी ने मेड में बम रख दिया था।