नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्छेडीह पंचायत के बिंडोमोह गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को 12 बजे डोमचांच अंचलाधिकारी को आवेदन देकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिंडोमोह स्थित खेल मैदान को बचाने की गुहार लगायी। दिए गए आवेदन में कहा हैं कि मौजा बिंडोमोह थाना नंबर 103,खाता नंबर 65,प्लॉट नंबर 1045,रकबा करीब 9 डिसमिल भूमि को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के दबंग भू-म