नियर शैलजा संदीप सचदेवा ने दशमेश नगर वार्ड रोड पर जलप्रपात की स्थिति का जायजा लिया। दो से तीन फीट तक खड़े पानी में से पहुंचकर लोगों शिकायत लेकर बाहर आ गए। नाराज और आकर्षित लोगों ने कहा कि उन्होंने बार-बार प्रशासनिक और वार्ड प्रतिनिधियों से संपर्क किया लेकिन कोई भी सुनवाई करने नहीं आया। पानी की निकासी पंपों द्वारा की जा रही है।