झगहा थाना क्षेत्र के ग्राम चितहरी के रहने वाले रामनगीना यादव ने बताया कि 2024 में अपनी माता जी के नाम से हमने गाटा सं० 787 में फकरुद्दीन से जमीन बैनामा कराया और तभी से हम यहा काबिज दाख़िल चले आ रहे है।लेकिन गांव के कुछ दबंग लोग हमारी इस जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बुधवार दोपहर 3:00 बजे प्रेस वार्ता कर पीड़ित ने क्या कहा आइये सुनते हैं।