चकिया नगर स्थित एसडीएम आवास परिसर मे आज बाबा बनवारीदास व लतीफशाह मेले के उपलक्ष्य मे परम्परिक कजरी महोत्सव का आयोजन शुक्रवार देर रात्रि 09 बजे भी चलता रहा। जिसमे आये कलाकारों ने कजरी गीत गए। वही सपा सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा भी जबरजस्ती तरिके से गीत के माध्यम से अपनी बातो को रखा। वही कार्यक्रम मे विधायक चकिया, मुगलसराय समेत आदि गणमान्य लोग शामिल हुए।