शुक्रवार रात को दानखेड़ी रोड पर दो ट्रक आमने सामने फंस गये जिससे शनिवार सुबह 10 बजे तक जाम लगा रहा,भोपाल से आने वाली एक बस भी फंसी यात्रियों को पैदल घर जाना पड़ा, दरअसल हनोता बाँध बनने से भोपाल का पठारी मार्ग स्थाई रूप से बंद कर दिया गया,जिसके बाद दानखेड़ी रोड से सभी वाहन जाने लगे भारी वाहनों के कारण रोड खराब हो गई और ऐसी स्थिति रोज बनने लगी।