सीआईए धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने करीब तीन साल पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर असाही पुल के निकट कंटेनर चालक को बंधक बना कर मोबाइल से भरे कंटेनर को लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के जिला देवास के गांव टोंक कलां निवासी अंकुर झाला उर्फ अंकु के रूप में हुई है।