सिद्धार्थनगर की पीड़िता ने थाना को0 भिनगा पर अभियोग पंजीकृत कराया की अभियुक्तों नें पीड़िता को 70,000 में बेचने तथा जानमाल की धमकी देकर हरिहरपुर रानी में बंद रखने का आरोप लगाया।वहीं पुलिस ने पांच आरोपियों जिनमे ओंकारनाथ, केवलराम, आशाराम, फेरई और झलूसे को गिरफ्तार किया है, जो श्रावस्ती के अलग-अलग जगहों के निवासी हैं।