बाबैन निवासी जिले सिंह के खेत में बिजली के 20 केवीए ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों के द्वारा कॉपर कायल टी एफ ऑयल जोकि 76000 रुपए सामान है गत रात्रि चुरा लिया। उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के द्वारा बाबैन पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ136 EC के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू दी ।