फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित कुम्हारन गोड़ा मुजरे गुनीर गांव में शुक्रवार को दिन में करीब 3:00 बजे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू पार्टी जनों के साथ पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित 50 गरीब परिवारों को आलू प्याज तेल नमक बिस्किट नमकीन लाई आदि राहत सामग्री बांटी। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।