चंदेरी निवासी मानकुवर बाई कोली ने 10 सितंबर की शाम करीबन 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले की तहसील रन्नोद की ग्राम पंचायत इचोरिया के ग्राम मोहम्मदपुर में 0.990 हेक्टेयर भूमि निजी है जिस पर कुछ भूमाफियाओं ने यह कह कर कब्जा कर लिया है कि वह भूमि मंदिर की है और इस भूमि का स्वामी कोई नहीं है।