हमीरपुर मट्टन सिद्ध बाईपास पर पुलिस ने ग्रस्त के दौरान अवैध शराब की खेप पकड़ी है। ट्रैफिक चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो 800 कार (नंबर HP 67A 0496) को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट पर रखे सफेद बोरे से 12 बोतलें देसी शराब बरामद हुईं।कार चालक की पहचान सोनी कुमार निवासी लोहारा, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान वह हड़बड़ा गया और शराब।