सुंदरनगर के किरतपुर-नेरचौक फोरलेन अपर सुंदरनगर के भवाना टनल 5 के बाहर पहाड़ी से सड़क पर मलबा गिरने से कई दिनों से ट्रैफिक वन वे थी। शनिवार को nhai ने मशीनरी लगाते हुए सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया है।nhai के साइट इंजिनीयर अमित ठाकुर ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया कि मलबा हटाने के बाद सड़क पर नियमित रूप से ट्रैफिक को डबल लेन शुरू कर दी जाएगी।