कपासन जैन समाज के पर्व पर तपस्या करने वाले तपस्वियों का गाजे बाजे के साथ वरघोड़ा जुलूस निकाले गए। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अवसर पर कई श्रावक श्राविकाओं ने एक से लेकर 11 उपवास रखे।तपस्वियों का आज गुरुवार को अंबेश भवन में पारणा करवाया गया।तपस्वी प्रांजल कोठारी ने 11, सुनीता सांवला ने 9,सुरभि बाफना ओर अशोक बाफना ने आठ आठ दिन की उपवास के साथ तपस्या की हैं।