कसार थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर 12 बजे फरार चल रहे दो एनबीडब्ल्यू वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान बेलहारी गांव से धर्मेंद्र कुमार और वर्षा गांव से चंदन कुमार को पकड़ा गया। दोनों पर एनबीडब्ल्यू लंबित था और लंबे समय से फरार चल रहे थे।