लगातार हो रही वर्षा के कारण जनपद अंतर्गत अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 10 बजे अलकनंदा नदी का जलस्तर 626.90 मी दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 627.00 मी से केवल 10 सेंटीमीटर नीचे है, जबकि चेतावनी स्तर 626.00 मी को पहले ही पार कर चुका है।इसी तरह, मंदाकिनी नदी का जलस्तर 625.10 मी मापा गया है, जो चेतावनी स्तर 625.0 मी मापा