काली पहाड़ी में सोते समय महिला को सांप ने काटा झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत आपको बतादे झांसी में भेल क्षेत्र की काली पहाड़ी में रहने वाली संजू अहिरवार की सांप के काटने से मौत हो गई। घटना 26 अगस्त की रात की है। संजू के पति दीपक अहिरवार रात 11 बजे ट्रक चलाकर घर लौटे थे। दोनों जमीन पर सो रहे थे।रात करीब 3 बजे संजू की चीख से दीपक की नींद खुली।