गुरुवार दोपहर दो बजे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की बैठक नईसराय,घुरवार,कालाबाग, डूंगासरा के अलावा पचवावड़ी में आयोजित की गईं। बैठकों में परिषद द्वारा निर्धारित 9 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें विशेष रूप से स्वदेशी अभियान पर जोर दिया गया। बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक बद्रीप्रसाद चौहान एवं ब्लॉक समन्वयक द्वारका प्रसाद पाठक उपस्थित रहे।