हुसैनी मोड़ पर दवा दुकान से 4.80 लाख की चोरी सांप की तरह शटर उठाकर चोरों ने किया कारनामा, CCTV में कैद हुई वारदात सिवान के हुसैनी मोड़ स्थित डॉक्टर अनु बाबू सजन के क्लीनिक के बाहर स्थित दवा दुकान से चोरों ने सोमवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने फिल्मी अंदाज में सांप की तरह शटर उठाकर दुकान में घुसते हुए करीब चार लाख 80 हजार रुपए चोरी कर लिए।