लोकतंत्र में जनता की सबसे बड़ी ताकत उसका वोट होता है। वोट के अधिकार और उसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अगस्त को पूर्णिया में आयोजित होने वाली वोट अधिकार यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बायसी के राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने क्षेत्र की समस्त जनता से इस यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।