बिसावर स्थित एक बैंक के असिस्टेंट मैनेजर बैंक से सादाबाद स्थित अपने घर आ रहे थे। रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे वह गंभीर घायल हो गए, राहगीरों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया है।