मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अपने हालिया एक्स पोस्ट में कमलनाथ ने कहा कि सरकार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बार-बार उलझ रही है। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सरकार के इशारे पर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया था।