दरभंगा के चुनाभट्टी के पुराने DAV स्कूल गली के पास से सड़क के किनारे का अतिक्रमण मंगलवार को दिन की 1:00 बजे हटाया गया । इस अतिक्रमण को सदर अंचलाधिकारी एवं विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। कुल नौ लोगों को इसकी सूचना दी गई थी।