खानपुर कस्बे के मेगा हाईवे के रूपाहेड़ा रोड पर आज बुधवार को शाम 5:00 के लगभग बाइक व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते तीन जने घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला परिवहन अधिकारी की गाड़ी से खानपुर कस्बे की सीएससी में पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।