श्योपुर। शहर की मुक्तिनाद नगर में कपड़ा व्यापारी के घर बीते माह 24 अगस्त को हुई चोरी की वारदात का गुरूवार को दोपहर 2 बजे कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 60 हजार रूपये भी बरामद कर लिये हैं। पडौस में रहने वाले फरियादी से पुराने विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।