सरकाघाट की ग्राम पंचायत बकारटा के गध्याणी गांव में भारी वर्षा से सोमवार दोपहर 12 बजे धर्मवीर का कच्चा मकान ढह गया । उनका सारा सामान मलबे में दब गया और परिवार बेघर होकर मदद को तरस रहा हैं वहीं प्रशासन ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बेघर परिवार की मदद को सेवा भारती ने हाथ बढ़ाए और राशन-कपड़े-बर्तन देकर सहारा दिया।