जहाॅंगीरपुर स्थित बैंक आफ बड़ोदा बैंक के मिनी बैंक संचालक द्वारा खुर्जा तहसील के एक गांव निवासी एक महिला के खाते से फर्जी तरीके से तीस हजार रूपये निकाले जाने का मामला सामने आया है आरोप है कि पीड़ित महिला अपने सेविंग खाते में केवाईसी कराने गई थी मगर संचालक ने दो बार में उनके खाते से तीस हजार रूपये निकाल लिए, मामले में जानकारी मंगलवार सुबह 10:00 बजे दी गई।