मधुबन में निर्माणाधीन मकान से दिनदहाड़े करीब 2 लाख रुपए का वायर चोरी हो गया. सीसीटीवी में एक युवक के मकान में घुसने के साथ वायर काटने के फुटेज सामने आ रहे हैं. किसी कचरा बिनने वाले की करतूत होने की संभावना है. फिलहाल, सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंचने के प्रयासों में हैं. अधिवक्ता रतनलाल सुखवाल का हाथी कुंड के पास...