कुंडम थानांतर्गत ग्राम लहसर में खेत से शाम 4 बजे काम करके घर वापस लौटे तेजी लाल बैगा की उल्टी होने से अचानक तबियत बिगड़ गई।इस दौरान परिजनों ने त्तकाल इलाज के तेजी लाल को भर्ती किया।जहा इलाज के दौरान तेजिलाल की मौत हो गई।वही सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।