चौथम प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों दो आवारा सांढ़ के द्वारा आतंक से लोग परेशान है। हाल यह है कि अब तक आवारा सांड द्वारा एक दर्जन लोगों पर हमला कर इसे घायल कर दिया है। कई घायलों का इलाज अब भी जारी है। आवारा सांढ़ के आतंक से इलाके में भय का माहौल है। जिस गांव में सांड चल जाता है उस गांव में हड़कंप मच जाता है। यहां तक की वृद्धजन राह में चलने के दौरान भयभीत रहते हैं