स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिलगा बासा के शिक्षक एवं छात्रों ने सबसे पहले शुक्रवार सुबह 9-30बजे झाँडोतोलान किया और गाँव के सडक व गलियों मे रैली करते हुए देश भक्ति नारे लगाए भारत माता की जय, बन्दे मातरम, एक दो तीन चार भारत माता की जय जय कर, बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे बुलंद किये, छोटे छोटे बच्चे बच्चियों के मुख से देश भक्ति नारा सुन ग्रामीण गद गद हो गए