सिंहपुर में खेत बने शेड के नीचे बंधी दो भैंस व दो पाड़िया रात्रि के समय अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये , मामला दर्ज़ । सिंहपुर निवासी प्रार्थी रतन लाल पिता औकार लाल जाट ने इस आशय की रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे पेश कर बताया कि गत रविवार सोमवार दरमियानी रात को अज्ञात बदमाश उसके खेत पर बने शेड के नीचे बंधी दो भैंसे व दो पाड़िया खोलकर चोरी कर ले गए।