आज मंगलवार सुबह 11 बजे आपदा कन्ट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लगातार अत्यधिक वर्षा के कारण सड़क के नीचे तहसील बसुकेदार के डुंगर गांव में जमीन धसने ,भूस्खलन होने से गांव वालों ने अपने घर छोड़ कर स्कूल में गये है। भूस्खलन आने से पैदल मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है । जिस कारण 76 वर्ष की महिला को राहत केंद्र पंहुचाया।