लुखी गांव में आईनेट नाम के कार्यालय पर दो गाड़ियों में सवार 12 लोग पहुंचे। इन लोगों ने डंडे, बिंडे, तेजधार हथियारों से हमला बोला। इसमें लुखी गांव के निर्मल व सुरेश दो भाईयों को निशाना बनाया गया। पिस्टल की नोक पर दराज में रखे एक लाख 60 हजार लूटे गए। सुरेश को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है।