रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपुर स्थित हंसानंद स्कूल के समीप तेज रफ्तार दो बाइके आमने-सामने टकरा गई जानकारी के अनुसार आदित्य पुत्र कन्हैया बहादुरपुर झींझक निवासी अपने साथी अनीश के साथ अपनी बाइक से कोचिंग पढ़ने जा रहे थे। हंसानन्द स्कूल के सामने शिवली कि तरफ से आ रहे बाइक सवार शिवम व दिनेश कुमार निवासी पान्डेहार अपने घर जा रहे थे।