हिमाचल प्रदेश के प्रमुख जलाशयों में इस दफा मछली की बेहतर पैदावार हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब 20 र से अधिक प्रोडक्शन अभी तक दर्ज की गई है। मत्स्य विभाग के निदेशक विवेक चंदेल द्वारा यह खुलासा किया गया है।गोविंद सागर झील, पौंग डैम, चमेरा , रणजीत सागर डैम व कोलडैम में बेहतर पैदावार हुई है।