सिरदला प्रखंड के सभी देवी मंदिरों में शीतला माता को जल चढ़ाया जा रहा था। इसी क्रम में सिरदला प्रखंड के जयनगर देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालु महिलाएं भक्ति भाव से नीम के पेड़ पर जल चढ़ा रहे थे। मान्यता है, कि शीतला माता को ठंडा जल चढ़ाने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। तथा रोगों से मुक्ति मिलती है। शीतला माता को रोगों से बचाने वाली देवी माना जाता है।