गुरुवार 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिर्मठ विकासखंड के उर्गम घाटी के ग्वाणा गांव के ऊपर चट्टान टूटने से बोल्डर की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई इस दौरान गांव में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि गांव के ऊपर पेडों पर बोल्डर अटकने से आवासीय भवनों को बना खतरा टल गया।। उर्गम घाटी के ग्राम पंचायत भेंटा के ग्वाणा गांव के ऊपर चट्टान टूटी।