आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में वजीरमल पुर गांव में पिछले एक हफ्ते से खंभा टूटने के कारण विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी और लगभग सौ घरों में अंधेरा छाया हुआ था। शनिवार की रात में ग्रामीणों ने टूटे खंभे के पास खड़ाहोकर खंभा लगाने कि मांग किया तो जे ई ने निजामाबाद थाना के हल्का प्रभारी चंद्रजीत यादव को बुलाकर ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर पिटवाया था।