रविवार को सुबह करीब 6:30 बजे सेठानी घाट पर भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर पांच पंच विप्रजनों द्वारा नर्मदा जी की महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के संयोजक प्रशांत मुन्नू दुबे ने बताया कि खग्रास चन्द्र ग्रहण होने के कारण सायंकाल होने वाली माँ नर्मदाजी की महाआरती पूर्णिमा को प्रातः 6:30 बजे ही कर दी गयी है।