कोंच नगर के पिंडारी रोड झांसी जाने वाले मार्ग पर रविवार की रात में मौरम से भरा एक डंफर बीच सड़क पर कीचड़ में फंस गया और सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे तक फंसा रहा, जिससे दूसरी साइड पर गिट्टी और मौरम पड़ी होने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है, बड़े वाहन तो दूर, स्कूलों के वाहन चालकों और आम राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।