आम जनता की सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात संचालन सुनिश्चित करने हेतु उत्तरकाशी–संकूर्णाधार–धौन्तरी–रातलधार–लम्बगांव–डोबराचांटी पुल–जाख–चम्बा मोटर मार्ग, जिसकी कुल लंबाई लगभग 108 किलोमीटर है को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है। यह मार्ग उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपद को जोड़ता है तथा वर्तमान में आवश्यक वैकल्पिक यातायात मार्ग के रूप में अति महत्वपूर्ण है।