पौड़ी जनपद के पाबौ मल्ला की रहने वाली राधिका, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार से ताल्लुक रखती हैं, अब उच्च शिक्षा के सपनों को उड़ान दे पाएंगी। राधिका ने वर्ष 2024 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनकी आगे की पढ़ाई रुक गई थी। राधिका ने हार न मानते हुए जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई।