बहेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमेडा (ब) में गुरुवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्राम अमेडा ब से लगी छोटी बाघ नदी पार करते समय इसी गांव की एक महिला और उसका पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गए। हालांकि घटना के दूसरे दिन शुक्रवार शाम 5 बजे मृतक महिला कमलाबाई मरकाम पति जयकरण मरकाम उम्र 55 वर्ष निवासी का शव बरामद किया गया है।