कलान। कुनिया नौआबाद में बुखार से हुई दो मौतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर कैम्प लगाकर मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवायें वितरित कीं। शुक्रवार को कुनिया नौवाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरियनपुर की टीम द्वारा स्वास्थ्य कैम्प गांव के पंचायत घर में लगाया गया