डहर्रा गांव के पास छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में आठ में से छह छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। सभी छात्राएं मकरबई गांव से कबरई के बद्री सिंह बालिका इंटर कॉलेज जा रही थीं। घायल छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर एसडीएम शिवध्यान पांडे व सीओ दीपक दुबे भी पहुंचे।