आगर सारंगपुर मार्ग पर राजाखेड़ी के पास बुधवार शाम 6 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय बाइक चालक प्रदीप कुमार, जो कि शाजापुर निवासी हैं, उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत आगर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।