बबेरू कस्बे के औगासी रोड मे आज बुधवार की शाम करीब बबेरू तहसीलदार हेमराज सिंह बोनल व सीएचसी अधीक्षक डॉ ऋषिकेश सिंह फोर्स के साथ बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित एस हॉस्पिटल पर छापेमारी कि गई। जिसमे मौके पर ऑथराइज्ड डॉक्टर मौजूद नहीं मिला वही झोलाछाप डॉक्टर व एक स्टाफ नर्स पांच मरीजों का इलाज करते हुए मिले जिसमें कार्यवाही करते हुए एस हॉस्पिटल को सील कर दिया है।