उदयपुर के कंचन सेवा संस्थान द्वारा निर्मित 21 फीट अष्टधातु की पवित्र गदा यात्रा मंगलवार को सूरतगढ़ मे नगर भ्रमण पर रही। यह गदा 84 फीट ऊंचे हनुमान मंदिर के निर्माण से जुड़ी है। यात्रा का शहर मे विभिन्न चौक चौराहो पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। समिति सदस्यों ने शाम के समय बताया कि यह गदा यात्रा 4 दिन तक नगर भ्रमण पर रहेगी। 10 साल बाद यह मंदिर में स्थापित होगी।