पिछले चार माह से टीवी टॉवर से बोरा गांव तथा सिन्हाखोला,छाना मोटर मार्ग बंद होने से दस हजार से अधिक की आबादी परेशानियों का सामना कर रही है। आज व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष खड़क सिंह दानू तथा सरपंच विक्रम पारीक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे एनपीसीसी के प्रबंधक अभिषेक यादव ने ग्रामीणों को शीघ्र कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया।